
नई दिल्ली: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (HSSC) की ओर से आयोजित ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट अगले महीने दिसंबर में आ सकता है. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद इस बात की जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे (KMP Expressway) के उद्घाटन के मौके खट्टर ने कहा कि हरियाणा में ग्रुप डी (Haryana Group D) के 18 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट 1 महीने में जारी कर दिया जाएगा. इस घोषणा के बाद माना जा रहा है कि परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर में जारी हो सकता है.
ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट (HSSC Group D Result) जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट
hssc.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे. HSSC ने ग्रुप डी की पहले बैच की परीक्षा (HSSC Group D Exam) 10 और 11 नवंबर और दूसरे बैच की परीक्षा 17 और 18 नवंबर को आयोजित की थी.