IBPS अर्थात इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्सन ने अपने जिस IBPS PO के 4336 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला था. जिसकी अंतिम तिथि 28 अगस्त 2019 है | इन पदों पर जिन आवेदकों को आवेदन करना है. वे आवेदक अपना आवेदन भेज सकते हैं|
अनिवार्य अर्हता : (1) ऐसे अभ्यर्थी जिनका जन्म 2 अगस्त 1989 से पहले और 1 अगस्त 1999 के बाद न हुआ हो वे सभी अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं |
(2) ऐसे सभी अभ्यर्थी जो किसी भी विषय से स्नातक हैं वे सभी अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन की फीस भी केवल आज 28 अगस्त तक ही भुगतान की जा सकती है क्योंकि फीस भुगतान की समय-सीमा 7 अगस्त से 28 अगस्त तक ही निर्धारित की गई थी |
परीक्षा प्रणाली
आई .बी .पी. एस. पी. ओ. भर्ती, तीन चरणों की भर्ती परीक्षा के आधार पर की जाती है |जिसमें क्रमशः प्रीलिम्स ,मेन्स और इन्टरव्यू की परीक्षा ली जाती है और इन्हीं परीक्षाओं के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है |
परीक्षा तिथि
आई .बी .पी. एस. पी. ओ. भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 12,13 अक्टूबर तथा 19 और 20 अक्टूबर 2019 को किया जाएगा |
एडमिट कार्ड
आई बी पी एस –पी ओ के प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड अक्टूबर -2019 में जारी किया जा सकता है | प्रीलिम्स परीक्षा के परीक्षाफल के पश्चात मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा |
मुख्य परीक्षा की तिथि
मेन्स परीक्षा का आयोजन 30 नवम्बर को किया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड नवम्बर में जारी किये जा सकते हैं | मेन्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इन्टरव्यू के लिए बुलाया जायेगा | इस भर्ती से सम्बंधित सभी सूचनाएं www.ibps.in पर प्राप्त किए जा सकते हैं |