नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने आरपीएफ और आरपीएसएफ में कांस्टेबल, दर्जी और मोची के 798 रिक्त पदों में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार आज से छह दिन बाद यानी 1 जनवरी 2019 से भारतीय रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचना के मुताबिक आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2019 है.
चयन प्रक्रियाः
अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी, पीएमटी, पीएफटी, टेड टेस्ट और डीवी के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को आरपीएफ/आरपीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में प्रारंभिक प्रशिक्षण से गुजरना होगा.
पद और वेतन का विवरणः
पद- कांस्टेबल, दर्जी और मोची
वेतन – लेवल-2- 19,900 – 63,200 रुपए
लेवल-3- 21,700 – 69,100 रुपए