नई दिल्ली: अगर आप 10वीं पास हैं और देश के किसी भी संस्थान से आईटीआई कर रखी है तो पेट्रोलियम की मार्केटिंग करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल आपको अप्रेंटिस करने का बेहतरीन मौका उपलब्ध करा रही है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तरीख 21 सितंबर रखी गई है। यहां से अप्रेंटिस करने के बाद देश की टॉप और रेपोटेटेड कंपनियों में आपके लिए जॉब की रह खुल जाएगी। आइए जानते हैं पूरे प्रॉसेस के बारे में….
IOCL भर्ती 2018 के लिए पदों के नाम और संख्या:
पद का नाम: अपरेंटिस (Apprentice),मार्केटिंग विभाग,दक्षिणी क्षेत्र
पदों की संख्या : 345 पद
IOCL भर्ती 2018 के लिए शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना चाहिए। साथ ही साथ उसके पास 2 साल का आईटीआई का सर्टिफिकेट और डिप्लोमा भी होना चाहिए।
IOCL भर्ती 2018 के लिए चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
नौकरी स्थान : चेन्नई
IOCL भर्ती 2018 के लिए आयु सीमा: 18- 24 साल तक।
IOCL भर्ती 2018 के लिए कैसे करें आवेदन:
सबसे पहले इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट.iocl.com पर जाएं। यहां बार मैन्यू में कैरियर का कॉलम सिलेक्ट करें। मेन बसाइटर में दाहिनी ओर Apprenticeships का ऑप्शन दिया है। यहां क्लिक करके आप सीधा वैकेंसी पर पहुंच सकते हैं।
IOCL भर्ती 2018 के लिए कितना मिलेगा वेतन:
अप्रेंटिसशिप के नियमों के तहत भारत सरकार की ओर से तय मानकों के आधार पर वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा 2500 रुपए का अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा।