जम्मूः जम्मू एंड कश्मीर प्रशासन ने हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन विभाग द्वारा चिकित्सा अधिकारी के 437 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति रद्द करने का निर्णय लिया है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों द्वारा ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने की वजह उनके विरुद्ध यह फैसला लिया गया है.
इससे पहले कश्मीर डिविजनल कमिशनर की अनुशंसा पर, मेडिकल ऑफिसर्स की ज्वाइनिंग डेट को विभाग द्वारा प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए 26 फरवरी 2019 तक बढ़ा दिया गया था. हालांकि विभाग ने अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तारीख व स्थान में ज्वाइन करने में असमर्थ होने पर उनकी नियुक्ति को प्रारंभिक तौर पर रद्द कर वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने पर विचार करने के विषय में भी सूचित किया था.
फिलहाल विभाग ने ऐसे 79 मेडिकल ऑफिसर्स, जिन्होंने अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट जमा की थी मगर शारीरिक तौर पर तय तिथि को निर्धारित स्थान पर पहुंचने में असमर्थ रहे, को अंतिम मौका दिया है. विभाग ने इन अभ्यर्थियों को नोटिस जारी होने के सात दिनों के अंदर अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्देश जारी किया है.