नई दिल्ली. नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड यानी नालको ने अलग अलग 10 खाली पदों के लिए वैकैंसी निकाली है. जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर मैनेजर के पद भी शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर 2018 है। सभा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद प्रिंट आउट भी दस्तावेज के साथ भेजना है. इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं.
इन पदों के लिए निकाली गई वैकेंसी
नंबर-1
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट)
पद संख्या: 03
योग्यताः किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री. इसके अलावा CA/CNA या फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ MBA
अन्य योग्यता: सेल्स अकाउंटिंग, ट्रेजरी, फंड मैनेजमेंट सहित संबंधित क्षेत्र में सरकारी या नामी निजी कंपनी में एग्जिक्यूटिव/ऑफिसर के तौर पर 4 साल का अनुभव.
वेतनमान : 60,000-1,80,000 रुपए
नंबर-2
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग)
पद संख्या: 03
योग्यताः किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग अथवा किसी भी विषय में बैचलर डिग्री. साथ ही मार्केटिंग या एक्सपोर्ट मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ MBA /PGडिप्लोमा.
अन्य योग्यता: कॉमर्शियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में सरकारी या नामी निजी कंपनी में एग्जिक्यूटिव / ऑफिसर के तौर पर 4 साल का अनुभव.
वेतनमान : 60,000-1,80,000 रुपए
नंबर-3
असिस्टेंट मैनेजर (पब्लिक रिलेशन एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस)
पद संख्या: 03
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। -साथ ही जर्नलिज्म/ मॉस कम्युनिकेशंस/ क्रिएटिव राइटिंग में PG डिप्लोमा. कंप्यूटर ग्राफिक्स/एनिमेशन/ डिजाइनिंग में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारो को वरीयता.
अन्य योग्यता: सरकारी क्षेत्र की कंपनी या प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एग्जिक्यूटिव/ऑफिसर के तौर पर 4 साल का अनुभव.
वेतनमान : 60,000-1,80,000 रुपए
नंबर- 4
जूनियर मैनेजर (पब्लिक रिलेशन एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस)
पद संख्या: 01
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री. साथ ही फाइन आर्ट्स में डिग्री/ कंप्यूटर ग्राफिक्स डिजाइनिंग में डिप्लोमा या जर्नलिज्म/ मास कम्युनिकेशंस/ क्रिएटिव राइटिंग में PG डिप्लोमा.
अन्य योग्यता: सरकारी क्षेत्र की कंपनी में आर्टिस्ट रूप में अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी।
वेतनमान : 70,000-2,00,000 रुपए