National Commission for Women Organization: राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली में लॉ डिग्री धाकर महिला उम्मीदवारों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. आयोग ने जूनियर टेक्निकल एक्सपर्ट के कुल 10 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार डाक के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2019 है. पद से संबंधित जानकारियां नीचे दी गई हैं.
पद – जूनियर टेक्निकल एक्सपर्ट (लॉ)
कुल पद- 10
योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर डिग्री
वेतनमान- 40,000 रूपए
चयन प्रक्रिया- ऑब्जेक्टिव टेस्ट/डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा
आवेदन शुल्क– कोई शुल्क नहीं
आवेदन प्रक्रिया-
– आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट ncw.nic.in पर लॉगिन करें
– होमपेज के खुलने पर ‘what’s new’ सेक्शन में ‘Appointment of contractual staff- Jr. Technical Expert’ लिंक पर क्लिक करें
– अब संबंधित विज्ञापन के खुलने पर विज्ञापन डाउनलोड करें और दिए गए निर्देशों को पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें
– अब विज्ञापन में दिए गए आवेदन फॉर्म का ।4 साइज पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें
– मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और अपना पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो चिपकाएं
– आवेदन को जांच लें और सभी दस्तावेज और प्रमाणपत्र की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ डाक के तय पते पर भेज दें
– पते पर आवेदित पद का नाम जरूर लिखें
इस पते पर भेजें आवेदनः
अंडर सेक्रेटरी, नेशनल कमिशन फॉर वीमेन, प्लॉट नंबर 21, जसोला इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली – 110025