कॉन्स्टेबल के कुल 2,723 पदों पर भर्तियां होंगी। जो भी इन पदों पर चुना जाएगा उनका वेतन 16,400 से लेकर 49,870 तक होगा। जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाह रहा है उसे कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 30 हो सकती है।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर, 2018 है। फीस की बात करें तो आवेदन करने के लिए OCs/OBCs उम्मीदवारों को 300 और SC/ST उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क देना होगा। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप www.slprb.ap.gov.in पर जा सकते हैं।
इसके अलावा सब इंस्पेक्टर, जेलर और स्टेशन फायर ऑफिसर के कुल 334 पदों पर भर्ती होनी है और इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 28,940 से लेकर 78,910 रुपये और 26,600 से लेकर 77,030 रुपये होगी। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तिथि 24 नवंबर, 2018 है।
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों का ग्रैजुएट होना जरूरी है। सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 से 25 साल और जेलर और स्टेशन फायर ऑफिसर के लिए आयु सीमा 21 से 30 साल रखी गई है। आवेदन के लिए ओसी, ओबीसी के लिए फीस 600 और एससी, एसटी के लिए 300 रुपये रखी गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।