नई दिल्लीः रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने कांस्टेबल पद भर्ती परीक्षा की आंसर-की अपने ऑफिशियल वेबसाइट constable.rpfonlineereg.org पर जारी कर दिए हैं. इसमें ग्रुपवाइज ग्रुप ए (SR, SWR & SCR), ग्रुप बी (CR, WR, WCR & SECR) और ग्रुप एफ (RPSF Male) के आंसर-की शामिल है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपने जवाबों का मिलान कर सकते हैं. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पीईटी/पीएमटी/डीवी के लिए बुलाया जाएगा. बता दें कि यह परीक्षा कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की गई थी.
ऐसे चेक करें आंसर्सः
– आरपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट constable.rpfonlineereg.org पर जाएं
– होमपेज पर ‘View Answersheet’ लिंक पर क्लिक करें
– अब नए पेज के खुलने पर अपने ग्रुप के लिंक पर क्लिक करें
– मांगी गई जानकारियां दर्ज कर लॉगिन करें
– स्क्रीन पर आंसर-की प्रदर्शित होगा