नई दिल्लीः रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी की लिखित परीक्षा के परिणाम जारी परिणाम जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट अथवा रीजनल वेबसाइट के लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा. वेबसाइट पर परिणाम के साथ ही पीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का स्थान और समय जारी कर दिया गया है.
बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर से 17 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित किया गया था. परीक्षा में 1.7 करोड़ से भी अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
रीजनल वेबसाइट के लिंक:
Mumbai – www.rrbmumbai.gov.in
Kolkata – www.rrbkolkata.gov.in
Bilaspur – www.rrbbilaspur.gov.in
Ajmer – www.rrbajmer.gov.in
Bangalore – www.rrbbnc.gov.in
Ahmedabad – www.rrbahmedabad.gov.in
Ranchi – www.rrbranchi.gov.in
Bhopal – www.rrbbpl.nic.in
Bhubaneshwar – www.rrbbbs.gov.in
Chandigarh – www.rrbcdg.gov.in
Chennai – www.rrbchennai.gov.in
Gorakhpur – www.rrbgkp.gov.in
Guwahati – www.rrbguwahati.gov.in
Jammu – www.rrbjammu.gov.in
Patna – www.rrbpatna.gov.in
Secunderabad – www.rrbsecunderabad.nic.in
इंटरनेट ट्रैफिक की वजह से कुछ वेबसाइट्स खोलने में परेशानी हो सकती है।