नई दिल्लीः रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए 30 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इनमें जूनियर क्लर्क, अकांउट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क समेत अन्य पद शामिल हैं. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 31 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. संबंधित पदों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है.
अंडर ग्रेजुएट पदों का विवरणः
कुल पदः 10628
– जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद – 4319
– आकउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद – 760
– जूनियर टाइम कीपर, पद – 17
– ट्रैंस क्लर्क, पद – 592
उपरोक्त सभी पदों का वेतनमान- 19,900 रुपए
– कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद – 4940
वेतन – 21,700 रुपए
शैक्षणिक योग्यताः किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से 12वीं अथवा समकक्ष
आयु सीमाः न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष
ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए, कुल पद – 24,649
– गुड्स गार्ड्स , पद – 5748
– सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद – 5638
– जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद – 3164
– सीनियर टाइम कीपर, पद – 14
उपरोक्त सभी पदों का वेतनमान – 29,200 रुपए
– कमर्शियल अप्रेंटिस, पद – 259
– स्टेशन मास्टर, पद – 6865
दोनों पदों का वेतनमान – 35,400 रुपए
– टैफिक असिस्टेंट, पद – 88
वेतन – 25,500 रुपए
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री
आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 33 वर्ष
जरूरी बातेंः
– आयु की गणना 1 जुलाई 2019 के आधार पर होगी.
– एससी/एसटी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रियाः
– सीबीटी 1
– सीबीटी 2
– स्किल टेस्ट
– डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी)
– मेडिकल टेस्ट
इन सभी चरणों में सफल अभ्यर्थी को मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा.
आवेदन शुल्कः
– सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए
– आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए
– सीबीटी 1 में सफल सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को बैंक चार्ज काट कर शेष 400 रुपए वापस लौटा दिए जाएंगे
– आरक्षित वर्ग और महिला अभ्यर्थियों के 250 रुपए में से बैंक चार्ज काट कर शेष राशि लौटा दी जाएगी
– आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग अथवा यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं अथवा एसबीआई चालान, पोस्ट ऑफिस चालान के जरिए ऑफलाइन भी जमा कर सकते हैं.