RRB भर्ती 2018 रेलवे में नौकरी, 10वीं और ITI पास के लिए सुनहरा मौका उत्तरी मध्य रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन मांगे हैंRRB भर्ती 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे झांसी के लिए 10वीं तथा आईटीआई पास इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं. यह भर्ती उत्तरी मध्य रेलवे के ट्रेड अप्रेंटिस के 446 रिक्त पदों के लिए निकाली गई है. चयनित उम्मीदवारों की भर्ती झांसी डिवीजन में होगी. भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2018 है. आवेदन से पहले शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और मानदंड जान लें:
पदों के नामः
फिटर – 220
वेल्डर – 11
मैकेनिक (डीएसएल) – 72
मैकेनिक – 11
पेंटर – 11
कारपेंटर – 11
इलेक्ट्रिशियन – 99
लोहार/ ब्लैकस्मिथ – 11
शैक्षिक योग्यता – आवेदनकर्ता का 10वीं पास होना, साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना.
आयु सीमा – न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन की प्रक्रिया – आवेदन OFFLINE किया जाएगा, आवेदनकर्ता आवेदन Personnel Dept. (R&D Section) North Central Railway, Jhansi, U.P 284003 पते पर अपना आवेदन भेज सकते हैं.
चयन प्रक्रिया – इन पदों के लिए अभ्यर्थी का चयन मेरिट के आधार पर होगा.