
नई दिल्ली. देश में शेयर बाजार की सबसे बड़ी रेग्युलरिटी अथॉरिटी, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी SEBI ने असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा 2018 के प्रीलिम्स रिजल्ट (SEBI Assistant Manager Prelims Result 2018) घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे सेबी की आधिकारिक वेबसाइट www.sebi.gov.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SEBI Assistant Manager Prelims Result 2018 में पास उम्मीदवार, 16 दिसंबर 2018 को सेबी असिस्टेंट मैनेजर मेन्स परीक्षा 2018 में हिस्सा ले सकेंगे. बता दें कि सेबी सहायक प्रबंधक प्रीलिम्स परीक्षा 2018, 17 नवंबर 2018 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई.
सेबी असिस्टेंट मैनेजर मेन्स परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट से अपलोड किए सकेंगे. सेबी असिस्टेंट मैनेजर मेन्स परीक्षा 2018 में कुल 300 अंक के 3 पत्र होंगे. सभी प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे. उम्मीदवार को हर पेपर में अलग-अलग 40% अंक हासिल करने होंगे. भर्ती प्रक्रिया के चरण III के लिए उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों का आखिरी चयन प्री, मेंस और इंटरव्यू में हासिल कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा.
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे सेबी असिस्टेंट मैनेजर प्रीलिम्स परिणाम 2018 की जांच कर सकते हैं.