नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल पद के लिए 54,953 रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 17 सितंबर की जगह अब 30 सितंबर कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। SSC की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वैकेंसी के शुरुआती दिनों में उम्मीदवारों को एप्लाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसी के चलते आवेदन की तरीख बढ़ाई गई है। बता दें कि इस तरह की शिकायतें आईं थी, जिसमें कहा जा रहा था कि वेबसाइट काफी धीमी चल रही थी। ऐसे में SSC ने अंतिम तिथि आगे बढ़ाने का फैसला किया है।’
इन 8 अर्धसैनिक बलों के लिए होगी नियुक्ति
1- इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस,
2- केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,
3- सीमा सुरक्षा बल,
4- सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स,
5- सशस्त्र सीमा बल,
6- स्पेशल सुरक्षा बल,
7- नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी,
8- असम राइफल
योग्यता
– 10वीं पास या समकक्ष
आयु सीमा
– न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 23 वर्ष
SC/ST उम्मीदवारों को आयु में 5 साल व OBCउम्मीदवारों को आयु में 3 वर्ष की छूट।
आयु गणना
– 1 अगस्त, 2018 से की जाएगी
चयन
– पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा,
– लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा
नोट: लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
शारीरिक योग्यता
लंबाई
पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी.
महिला उम्मीदवार – 157 सेमी.
सीना
पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी
आवेदन करने का प्रॉसेस
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार http://www.ssconline.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अनारक्षित उम्मीदवारों को 100 रुपये की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी। ये फीस एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है। महिला उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट है।