नई दिल्लीः कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, सीएपीएफ और सीआईएसएफ में एएसआई 2018 पेपर-1 परीक्षा के नतीजे घोषित करने संबंधित नोटिफिकेशन जारी की है. अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षाओं के परिणाम 25 मई 2019 को जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1557 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी.
नोटिफिकेशन:
ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, सीएपीएफ और सीआईएसएफ में एएसआई 2018 परीक्षा, 12 से 16 मार्च 2019 को देशभर के 237 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 8,20,683 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से केवल 2,32,584 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. ध्यान रहे कि परिणाम जारी करने की तिथि में आयोग द्वारा बदलाव किए जा सकते हैं.