
UP Home Guard Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार, राज्य में 19 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती करेगी. मीडिया रिपोर्ट में प्रदेश के होमगार्ड मंत्री अनिल राजभर के हवाले से कहा गया है कि सीएम आदित्यनाथ ने इसकी मंजूरी दे दी है.
बुधवार को होमगार्ड कल्याण कार्यक्रम में बोलते हुए राजभर ने कहा कि सीएम की ओर से मंजूरी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया गया है. कानूनी औपचारिकताएं पूरी होते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. राजभर के मुताबिक, होमगार्ड मुख्यालय ने भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं, शासन की मंजूरी मिलते ही विभाग विज्ञापन जारी करेगा. बता दें कि राज्य में इस समय पुलिस के करीब 1 लाख से ज्यादा पदों को भरने का काम जारी है. इन पदों को भरने के लिए अलग अलग चरणों में कई दौर की वैकेंसी निकाली गई है. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही हैं.