
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस भर्ती के तहत PAC (आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी) और पुलिस दोनों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इसके तहत आरक्षी नागरिक पुलिस के 31,360 और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी के 18,208 पदों पर भर्ती की जाएगी. आरक्षी नागरिक पुलिस के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं, जबकि आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी के लिए सिर्फ पुरुष आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है.
पद का नाम
1- आरक्षी नागरिक पुलिस (कॉन्सटेबल)
2- आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी (कॉन्सटेबल)
पद संख्याः 49,568
1-आरक्षी नागरिक पुलिस- 31,360 पद
2- आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी- 18,208 पद
योग्यताः 12वीं पास.
उम्र सीमाः 18 से 22 साल
चयन प्रक्रियाः लिखित और शारीरिक परीक्षा के आधार पर.लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी.
आवेदन फीसः 400 रुपए.
आवेदन का तरीका
uppbpb.gov.in पर जाएं. नोटिफिकेशन कॉलम पर क्लिक करके अप्लाई करें.