नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोसिक्यूशन ऑफिसर (एपीओ) के 17 पदों पर नियुक्ति निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 28 जनवरी 2019 तक आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जबकि ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2019 है. एपीओ पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है. उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ डिग्री क्वालिफाइड होना आवश्यक है. उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ में अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर रखने की सलाह दी गई है.
एपीओे पद के लिए दो चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा होगी. प्रारंभिक चरण में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी. मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के बाद नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 47,600 रुपए – 1,51,100 रुपए तक होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां:
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 28 जनवरी 2019
– ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 25 जनवरी 2019