उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में कुल 1615 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं. इसके तहत राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर मिशन प्रबंधक और अकाउंट असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य इच्छुक उम्मीदवार 8 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
किस पद पर कितनी वैकेंसी:
मिशन मैनेजर (T&CB) – 01
अकाउंट असिस्टेंट- 11
ब्लॉक मिशन मैनेजर- 53
राज्य मिशन मैनेजर- (खरीद-फरोख्त) – 01
जिला मिशन मैनेजर (सोशल मोबलाइजेशन एंड कैपेसिटी बिल्डिंग) – 11
जिला मिशन मैनेजर (माइक्रो फाइनेंस एंड फाइनेंशियल इन्क्लूसन) – 11
जिला मिशन मैनेजर (आजीविका) – 11
जिला मिशन मैनेजर (स्किल एंड जॉब/नॉन फार्म ) – 04
जिला मिशन मैनेजर (मोनिटरिंग एंड इवैलुएशन/MIS) – 11
ब्लॉक मिशन मैनेजर- (सोशल इन्कलूजन एंड सोशल डेवलपमेंट) – 68
ब्लॉक मिशन मैनेजर- (सोशल मोबलाइजेशन एंड कैपेसिटी बिल्डिंग) – 276
ब्लॉक मिशन मैनेजर- (माइक्रो फाइनेंस एंड फाइनेंशियल इन्क्लूसन) – 309
ब्लॉक मिशन मैनेजर- (आजीविका) – 287
ब्लॉक मिशन मैनेजर- (स्किल एंड जॉब/नॉन फार्म ) – 192
ब्लॉक मिशन मैनेजर- (मोनिटरिंग एंड इवैलुएशन,MIS) – 388
08 जनवरी 2019 है आवेदन की आखिरी तारीख
आवेदन पत्र 24 दिसंबर 2018 से शुरू हो चुकी है. 08 जनवरी 2019 इसकी आखिरी तारीख रखी गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा. अन्य राज्यों के उम्मीदवार इसके हकदार नहीं होंगे.
कैसे करें आवेदन:
इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की आधिकारिक वेबसाइट www.sids.co.in पर जाना होगा. यहां वे वैकेंसी के नोटिफिकेशन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.
कैसे होगा चयन:
फिलहाल उम्मीदवारों का चयन एक खास प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा पास करने पर ही होगा.
उम्र सीमा:
अलग अलग पदों के हिसाब से आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है. राज्य स्तरीय पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 55 साल रखी गई है. वहीं जिला स्तर की वैकेंसी के लिए अधिकतम 40 साल आयु सीमा रखी गई है. न्यूनतम उम्र 18 साल है.