यूपी में कांवड़ यात्रा वाले आदेश पर Sonu Sood ने दिया रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा..

On: Friday, July 19, 2024 7:22 PM
Preferred_source_publisher_button.width-500.format-webp
Sonu Sood Raction on Kanwar Yatra Route Order: यूपी में कांवड़ यात्रा वाले आदेश पर बाद Sonu Sood ने दिया रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा
---Advertisement---

Sonu Sood Raction on Kanwar Yatra Route Order: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा में पड़ने वाले रूट पर खाने-पीने की दुकानों और ठेले के मालिकों को अपने नाम के पोस्टर लगाने के आदेश देने के बाद सियासी माहौल गरमाया हुआ है।

जहाँ विपक्षी दल भाजपा और योगी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं, वहीँ योगी सरकार के इस कदम का BJP ने बचाव किया है। इसी बीच इस पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इस पर रिएक्ट किया है।

बता दें कि अभिनेता सोनू सूद अक्सर लोगों की मदद करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। वह शायद ही कभी राजनीतिक बयान देते हैं। हालांकि सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लोगों के साथ कनेक्ट रहते हैं।

यूपी में कांवड़ यात्रा वाले आदेश पर बाद Sonu Sood ने दिया रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा
यूपी में कांवड़ यात्रा वाले आदेश पर बाद sonu sood ने दिया रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा

कांवड़ यात्रा रूट आर्डर पर Sonu Sood का रिएक्शन 

सोनू सूद अब एक पोस्ट के जरिए उन्होंने कांवड़ यात्रा नेम प्लेट वाले मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, “हर दुकान पर सिर्फ एक ही नेम प्लेट होना चाहिए, ‘इंसानियत’ का”।  जहाँ योगी सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर नाराज़गी है, अभिनेता सोनू सूद ने किसी का नाम लिए बिना ही इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।

यूजर्स ने पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया

अभिनेता सोनू सूद के इस पोस्ट करने के बाद से ही इस पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।

  • एक यूजर ने लिखा, “आपने सच कहा सर उम्मीद है सरकार इसे समझेगी।”
  • वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “मानवता पहले बाद में सब कुछ आना चाहिए।”
  • एक और यूजर ने लिखा, “यह कहने के लिए धन्यवाद।’ ऐसी ही ना जाने कितनी ही प्रतिक्रियाएं लोग इस पोस्ट पर दे रहे हैं।”
  •  ऐसे ही कई तरह के कमेंट्स में लोग सोनू के इस विचार पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Also Read:  The 177th Founder's Day Celebrations of The Lawrence School, Sanawar Concludes with Grandeur

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) जितने बेबाक और बिंदास पर्दे पर नजर आते हैं, उतने ही बेबाक वह अपनी निजी जिंदगी में भी रहते हैं। वह किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर अपनी बात रखते हैं।  इस बार एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग उनके कमेंट को योगी सरकार के दिए आदेश के साथ जोड़ने लगे हैं

क्या है Kanwar Yatra Route Order ?

दरअसल,इस साल 22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है। इस महीने में भगवान शिव के भक्त कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश में सरकार की तरफ से ये आदेश दिया गया है कि रूट में आने वाले दुकानों पर दुकान के मालिक का नाम लिखा होना अनिवार्य है।

Also Read:  Government Set to Divest 6.5% Stake in LIC, Aims to Raise Up to ₹13,200 Crore

पहले यह आदेश मुजफ्फरनगर सहारनपुर और शामली में अनिवार्य किया गया। वहीं अब योगी सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश के लिए ऐसा जरूरी कर दिया गया है। जिस रास्ते से कांवड़ यात्री गुजरेंगे, उस रास्ते पर आने वाली तमाम दुकानों पर संचालक का नाम लिखा होना चाहिए।

Also Read:  Indian Army Seals Deal with UK's Thales for Cutting-Edge Lightweight Missile Tech

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---
Cookie Consent