Manjummel Boys Director Chidambaram: मलयालम सिनेमा के वंडर ब्वॉय चिदंबरम पहुंचे मुंबई, वजह है खास…!

On: Wednesday, July 17, 2024 8:41 AM
Manjummel Boys Director Chidambaram: निर्देशक चिदंबरम, फैंटम स्टूडियो के साथ रखने जा रहे है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम
---Advertisement---

‘Manjummel Boys’ Director Chidambaram: मलयालम सिनेमा में अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए मशहूर चिदंबरम अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। वे फैंटम स्टूडियो के साथ मिलकर एक रोमांचक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। ऐसे में फैंटम स्टूडियोज की सीईओ सृष्टि बहल ने ऑफिशियल तौर से इस पार्टनरशिप की घोषणा की है। जो डायरेक्टर और प्रोडक्शन कंपनी दोनों के लिए नए क्रिएटिव क्षेत्रों में एक बड़ा कदम है।

फैंटम स्टूडियोज की सीईओ सृष्टि बहल ने जाहिर की ख़ुशी
फैंटम स्टूडियोज की सीईओ सृष्टि बहल ने जाहिर की ख़ुशी

फैंटम स्टूडियोज की सीईओ सृष्टि बहल ने इस सहयोग के बारे में अपने उत्साह को जाहिर करते हुए कहा है, “हम फैंटम परिवार में चिदंबरम (Director Chidambaram ) का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। फैंटम में, हमने हमेशा क्रिएटिविटी पर फोकस किया है, और डायरेक्टर को अपना बेस्ट काम करने के लिए सशक्त बनाया है।

इस नए दौर में जहां फिल्म मेकर्स भाषा की सीमा में बंधे नहीं हैं, हमारा लक्ष्य हिंदी सिनेमा में अलग – अलग क्षेत्रों की अनोखी आवाज़ों को पेश करना है। हमारा लक्ष्य ऐसी कहानियाँ बनाना है, जो भाषाई बाधाओं से परे हों। चिदंबरम हमारे साथ काम करने के लिए एकदम परफेक्ट इंसान हैं। उनका अनोखा विजन और कहानी कहने का कौशल फैंटम स्टूडियो में हमारे क्रिएटिव वैल्यूज से पूरी तरह मेल खाता है। हम उनके विजन को हिंदी फिल्म दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं।”

Also Read:  Bitcoin Price Surge Breaks Records: Crosses $1 Lakh Mark, Will It Climb Higher?

चिदंबरम (Director Chidambaram ) को ‘मंजुम्मेल बॉयज’ में उनके काम के लिए तारीफें मिलीं हैं, जो कि एक क्रिटिकल और कमर्शियल सक्सेस रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 3.3 करोड़ रुपए संग बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी ओपनिंग की, लेकिन बितते दिन के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए, इस फिल्म ने 242.3 करोड़ रुपए की लाइफटाइम कमाई कर कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े।

20 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘मंजुम्मेल बॉयज़’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई करने वाली पहली मलयालम फ़िल्म बन गई है, जिसने 2023 में रिलीज़ होने पर 2018 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके साथ ही यह 2024 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्मों में से एक बन गई है।

चिदंबरम को यह समझने का हुनर ​​है कि दर्शक क्या चाहते हैं और इस तरह से वह ऐसी कहानियाँ बनाते हैं जो दिलचस्प होने के साथ साथ एंटरटेनिंग भी होती हैं। वे अपनी शानदार और ग्रैंड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें बड़ा सेट, इंप्रेस करने वाली सिनेमैटोग्राफी और थ्रिल करने वाले पलों से भरपूर कोरियोग्राफ़्ड एक्शन सीक्वेंस शामिल हैं। उनकी फ़िल्में दर्शकों को एंटरटेन करने की गारंटी देती हैं।

Also Read:  ITR Filing 2025: Tax Calculator Shows You How to Save! Here’s How to Use It
निर्देशक चिदंबरम, फैंटम स्टूडियो के साथ रखने जा रहे है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम
निर्देशक चिदंबरम, फैंटम स्टूडियो के साथ रखने जा रहे है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम

हिंदी सिनेमा में अपने डेब्यू पर चिदंबरम ने कहा  (Director Chidambaram said on his debut in Hindi cinema)

हिंदी सिनेमा में अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए चिदंबरम (Director Chidambaram ) ने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा है, “मैं हिंदी मेनस्ट्रीम सिनेमा में कदम रखने के लिए वाकई उत्साहित हूं। लेकिन ‘मंजुम्मेल बॉयज़’ हमेशा एक खास जगह रखेगा, मैं अपनी पहली हिंदी फीचर फिल्म के लिए फैंटम स्टूडियो के साथ साझेदारी करके सम्मानित और बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं। यह नई कहानियों को तलाशने और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों से जुड़ने का मौका है, साथ ही कहानी कहने के उस तरीके पर खरा उतरना है जो मेरे काम को परिभाषित करता है।”

Also Read:  Benefits of Low-Interest Personal Loans

जैसे-जैसे प्रोजेक्ट आगे बढ़ रहा है, हर कोई चिदंबरम और फैंटम स्टूडियोज द्वारा साथ में बनाए जाने वाले मास्टरपीस के बारे में जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जिससे हिंदी सिनेमा पर कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ने की उम्मीद है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---
Cookie Consent