IAS Puja Khedkar: आईएएस पूजा खेडकर मामले में बड़ा अपडेट, UPSC ने क्राइम ब्रांच में दर्ज करवाई एफआईआर..!

On: Friday, July 19, 2024 12:45 PM
Preferred_source_publisher_button.width-500.format-webp
ias pooja khedkar case: IAS Puja Khedkar: आईएएस पूजा खेडकर मामले में बड़ा अपडेट, UPSC ने क्राइम ब्रांच में दर्ज करवाई एफआईआर..!
---Advertisement---

IAS Puja Khedkar Case Big Update: महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर कंट्रोवर्सी में यूपीएससी की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच विंग ने विवादित अधिकारी IAS Puja Khedkar के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। यूपीएससी ने पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

उल्लेखनीय है कि एक के बाद एक विवाद सामने आने पर यूपीएससी ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर पूजा खेडकर के सभी सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज मांगे थे। इससे पहले पूजा खेडकर की प्रोबेशनरी ट्रेनिंग रद्द कर दी गई थी और उन्हें 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन ट्रेनिंग एकेडमी पहुंचने के लिए कहा था।

महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर से जुडी कंट्रोवर्सी के इस पूरे मसले पर UPSC ने 19 जुलाई को लंबा-चौड़ा बयान जारी किया है। पूजा खेडकर पर फर्जी पहचान बना कर परीक्षा में शामिल होने का गंभीर आरोप है। उनके खिलाफ सिविल सेवा परीक्षा-2022 से उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और भविष्य की परीक्षाओं से वंचित करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है। पूजा खेडकर ने फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट्स से अपना नाम, माता-पिता का नाम, पता और अन्य पहचान बदली है।

Also Read:  Bhasma Aarti Performed at Ujjain's Mahakaleshwar Temple on First Monday of Sawan
IAS trainee Puja Khedkar Controversy
IAS trainee Puja Khedkar Controversy

विवादों में आने के बाद IAS Puja Khedkar पर एक और बड़ा एक्शन 

विवादों में आने के बाद पूजा खेडकर पर ये पहला एक्शन नहीं है। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन ने पूजा का महाराष्ट्र में ट्रेनिंग प्रोग्राम पहले ही तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। उन्हें एकेडमी में वापस बुलाने के लिए नोटिस भेजा जा चुका है। उन्हें 23 जुलाई तक अकेडमी में वापस रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। इसके आलावा पूजा की मां मनोरमा खेडकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

IAS trainee Puja Khedkar Controversy
IAS trainee Puja Khedkar Controversy

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूजा खेडकर ने 2022 में सिविल सर्विस परीक्षा पास की थी। यूपीएससी ने ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर पर लगे आरोपों की जांच करवाई थी। उस पड़ताल में सामने आया कि पूजा ने गलत तरीकों से परीक्षा में दी जाने वाली छूट का फायदा उठाया। उन्होंने अपने नाम के साथ ही माता-पिता का नाम, फोटो, ईमेल आईडी, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर और एड्रेस बदलकर पहचान छिपाने की कोशिश की।

Also Read:  UAE Golden Visa Controversy: Rayad Group Apologizes for False ₹23.30 Lakh Settlement Claims

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---
Cookie Consent