FIR against Dhruv Rathee: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी से जुड़े मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ FIR

On: Saturday, July 13, 2024 5:18 AM
Preferred_source_publisher_button.width-500.format-webp
FIR against Dhruv Rathee: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी से जुड़े मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ FIR
---Advertisement---

FIR against Dhruv Rathee: महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने भारतीय यूट्यूबर ध्रुव राठी (Indian YouTuber and Vlogger Dhruv Rathee) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी से जुड़े मामले में ध्रुव राठी पर भ्रामक ट्वीट करने को लेकर ये मामला दर्ज हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजलि के कजिन नमन महेश्वरी ने ये मामला दर्ज करवाया है। नमन ने अपनी शिकायत में लिखा है कि साल 2019 में अंजलि ने पहले अटेंप्ट में यूपीएससी क्लियर किया था। इसके बावजूद ध्रुव राठी ने न सिर्फ देश में अंजलि की अंतर्राष्ट्रीय बदनामी की बल्कि बिना अनुमति के अंजलि का फोटो भी यूज किया है।

Also Read:  Major GST Overhaul Set to Transform India’s Commercial Real Estate Sector in 2025

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की मानहानि, अंतरराष्ट्रीय अपमान  (Defamation, International insult) शांति भंग करने और आईटी की धारा के तहत ये मामला दर्ज किया है। इस मामले के दर्ज होते ही ध्रुव राठी एक बार फिर से चर्चा में गए हैं। सोशल मीडिया पर भी हलचल है।

FIR against Dhruv Rathee: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी से जुड़े मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ FIR
FIR against Dhruv Rathee: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी से जुड़े मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ FIR

हमेशा चर्चा में रहते हैं यूट्यूबर ध्रुव राठी (FIR against Dhruv Rathee)

उल्लेखनीय है कि यूट्यूबर ध्रुव राठी (YouTuber Dhruv Rathee) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाते हैं। इस टाइम ध्रुव फिर से कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। इस बार ध्रुव पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि के यूपीएससी क्लियर करने के बारे में एक ट्वीट किया, जिसको लेकर अब केस भी दर्ज किया गया है। आरोपों के अनुसार ध्रुव राठी ने ट्वीट किया था कि अंजलि ने बिना यूपीएससी परिक्षा में बैठे ही एग्जाम क्लियर किया।

Also Read:  Will Scaling iPhone Production in India Be Easy for Apple?

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---
Cookie Consent