Sovereign Gold Bond Scheme: सरकार बंद करने जा रही है, गोल्ड में निवेश की ये बड़ी स्कीम..!

On: Tuesday, July 30, 2024 5:34 PM
Preferred_source_publisher_button.width-500.format-webp
Sovereign Gold Bond Scheme: सरकार बंद करने जा रही है गोल्ड की बड़ी स्कीम..!
---Advertisement---

Sovereign Gold Bond: अगर आप गोल्ड में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है, इसके साथ ही इस खबर से आपको झटका भी लग सकता है। दरअसल मीडिया में छपी एक खबर के मुताबिक सरकार गोल्ड में निवेश की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) को बंद कर सकती है। इसके अलावा यह भी मानना है कि अगर यह स्कीम बंद नहीं होती, तो इसकी किस्त में भी कमी की जा सकती है। अगर इन दोनों में से कुछ भी होता है तो निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

दरअसल गोल्ड को हमेशा से एक सेफ एसेट माना गया है। अभी तक के रिटर्न बताते हैं कि  इसमें निवेश करने वालों को लॉन्ग टर्म में हमेशा मुनाफा ही मिता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) के बारे में भी आप जानते ही हैं, सरकार के जरिए इस स्कीम को निकाला गया और इसको काफी अच्छा रिस्पांस भी देखने को मिला है।

अब मीडिया में खबरें हैं कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को को बंद किया जा सकता है। इस खबर से इसमें निवेश करने वालों को झटका लग सकता है। माना जा रहा है कि सरकार गोल्ड में निवेश करने वाली स्कीम बंद कर सकती है। सवाल यह है कि अगर ये स्कीम बंद हुई तो उन निवेशकों का क्या होगा जो उसमें अच्छे रिटर्न की आस लगाकर निवेश करके बैठे हैं।

Also Read:  Want to Lower Uric Acid? Start Eating These 5 Foods, Doctor Says It’ll Flush Out the Toxins

सरकार के लिए महँगी पड़ रही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme)

मनी कंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, सरकार द्वारा सोने पर कस्टम ड्यूटी कम करने के बाद सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की डिमांड में कमी आ सकती है। वहीं सूत्रों का मानना है कि सरकार के लिए यह स्कीम महंगी पड़ रही है। यही वजह है कि सरकार इस स्कीम को बंद करने या इसे कम करने की योजना बना रही है।

वहीं खबर के मुताबिक दूसरी तरफ सरकार के एक सीनियर अफसर का कहना है कि सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme) जारी करने के टारगेट में 38 प्रतिशत तक कम कर दिया है। अधिकारी के अनुसार, सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 18,500 करोड़ रुपये का ‘पेपर गोल्ड’ जारी करने का प्लान कर रही है।

Also Read:  Global Beauty Icon Shahnaz Husain Shares Best Hair Care Tips

अधिकारियों के मुताबिक अब सरकार जो है 2024 25 में 18000 करीब सा 18500 करोड़ का पेपर गोल्ड जारी करने की योजना बना रही है। अंतरिम जो बजट में 9638 करोड़ का अनुमान लगाया गया था, सीधी सी बात है कि हाल ही में जो बजट पेश हुआ सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम हुई और इसके बाद ही इसकी मांग में कमी आती हुई दिख रही है।

लगातार कम हो रहे गोल्ड के प्राइस (Gold Prices)

आप देख रहे हैं लगातार गोल्ड के प्राइस नीचे जा रहे हैं और कीमत गिर रही है। सोने की कीमते गिरने से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मांग में भी कमी आती हुई दिख रही है। अब यहां पर सवाल उठता है कि आखिर सरकार इस स्कीम को बंद करती है तो निवेशकों का क्या होगा, जिन्होंने इसमें निवेश किया हुआ है। जिन निवेशकों ने स्कीम में 8 साल पहले आई सीरीज में निवेश किया था, उन्हें अब नुकसान हो सकता है।

Gold Silver Price Today, Gold Price Today, Silver Price Today , Gold and Silver Prices
Gold Silver Price Today

Sovereign Gold Bond Scheme में मैच्योरिटी पीरियड पूरा करने वालों को हुआ नुकसान 

दरअसल साल 2016-17 की सीरीज 1 अगस्त 2016 को आई थी और उस समय इसका इशू प्राइस जो था वोह ₹ 1119 प्रति ग्राम था और उस समय इस पर सालाना 2.75% का ब्याज दिया जा रहा था। इसकी मैच्योरिटी पीरियड 8 साल की है। इस सीरीज की मैच्योरिटी अगले महीने यानी कि अगस्त में होने जा रही है।

Also Read:  SBI YONO Personal Loan: A Convenient and Paperless Loan Option for Customers

बजट से पहले सोने की कीमत करीब 74000 रूपये प्रति 10 ग्राम थी मगर सरकार ने गोल्ड कस्टम पर जो ड्यूटी कमी कम करी है तो उससे लगातार कीमत 70000 से नीचे आ रही है। सोने पर प्रति 10 ग्राम के आसपास 5000 रूपये का नुकसान साफ तौर पर हुआ है, तो ऐसे में जो निवेशक होंगे उनको भी साफ तौर नुकसान पहुंचेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

---Advertisement---
Cookie Consent